लगी आज सावन की - Lagi Aaj Sawan Ki (Suresh Wadkar, Anupama Deshpande, Chandni)

Movie/Album: लगी आज सावन की (1989)
Music By: शिव-हरी
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: सुरेश वाडकर, अनुपमा देशपांडे

लगी आज सावन की फिर वो झड़ी है
वही आग सीने में फिर जल पड़ी है
लगी आज सावन की...

कुछ ऐसे ही दिन थे वो जब हम मिले थे
चमन में नहीं, फूल दिल में खिले थे
वही तो है मौसम मगर रुत नहीं वो
मेरे साथ बरसात भी रो पड़ी है
लगी आज सावन की...

कोई काश दिल पे ज़रा हाथ रख दे
मेरे दिल के टुकड़ों को एक साथ रख दे
मगर ये है ख़्वाबों-ख्यालों की बातें
कभी टूट कर चीज़ कोई जुड़ी है
लगी आज सावन की...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...