रंगीला रे - Rangeela Re (Asha Bhosle, Rangeela)

Movie/Album: रंगीला (1996)
Music By: ए.आर.रहमान
Lyrics By: महबूब
Performed By: आशा भोंसले, आदित्य नारायण

याई रे याई रे जोर लगा के नाचे रे
याई रे याई रे मिल के धूम मचाये रे
चल मेरे संग-संग, ले-ले दुनिया के रंग
हो जा रंगीला रे, रंग-रंग रंगीला रे

इतने चेहरों में अपने चेहरे की पहचान
बड़े-बड़े नामों में अपना भी नाम-ओ-निशाँ
जीने में फिर तो क्या बात हो
दिन नया और नई रात हो
हर घड़ी बस ख़ुशी साथ हो
याई रे...

अरे यारों मेरे पास तो आओ, मेरी मुश्क़िल दूर भगाओ
कैडबरी बोले मैं मीठा हूँ, अमूल बोले मैं मीठा हूँ
हॉर्लिक्स बोले मैं अच्छा हूँ, कॉम्प्लान बोले मैं अच्छा हूँ
क्या सबने सोचा मैं बच्चा हूँ
चॉकलेट खाने में टेंशन है, दूध पीने में टेंशन है
टेंशन टेंशन टेंशन

लानत है जी उस पर दुनिया में ही रहकर
दुनिया में जो जीने के अन्दाज़ को न जाने
माथे या हाथोँ पे, चाँद या तारों में
क़िस्मत को ढूँढे पर, ख़ुद में क्या है ये ना जाने
ख़ुद पे ही हमको यक़ीं हो
मुश्किलें राह की आसाँ हो
दोनों हाथों में ये जहां हो
याई रे...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...