नदिया से दरिया - Nadiya Se Dariya (Kishore Kumar, Namak Haraam)

Movie/Album: नमक हराम (1973)
Music By: आर.डी.बर्मन
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: किशोर कुमार

नदिया से दरिया, दरिया से सागर
सागर से गहरा जाम
जाम में डूब गयी यारों मेरे जीवन की हर शाम

जो न पिये वो क्या जाने, पीते हैं क्यों हम दीवाने यार
जबसे हमने पीना सीखा, जीना सीखा मरना सीखा यार
हम जब यूँ नशे में डगमगाने लग गये
दिल की बेचैनी को आया थोड़ा सा आराम
नदिया से दरिया...

मेरा क्या मैं ग़म का मारा, नशे में आलम है सारा यार
किसी को दौलत का नशा, कहीं मोहब्बत का नशा यार
कहकर ऐ शराबी सब पुकारें अब मुझे
और कोई था, ये तो नहीं था, पहले मेरा नाम
नदिया से दरिया...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...