आया रे खिलोनेवाला - Aaya Re Khilonewala (Md.Rafi, Bachpan)

Movie/Album: बचपन (1970)
Music By: लक्ष्मीकांत प्यारेलाल
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: मो.रफ़ी

आया रे खिलोनेवाला खेल खिलोने ले के आया रे, आया रे
आओ मेरी आखों के तारो, कहाँ गए ओ मेरे प्यारो
आया रे खिलोनेवाला...

शोर क्यों मचाती है ये बरखा दीवानी
बरसा घटाओं से लाखों मन पानी
मेरी तरह तुम कब रोये हो ओ सावन के नज़ारों
आया रे खिलोनेवाला...

भरी हैं कलियों से हर बाग़ की डाली
मेरी तो झोली में दो फूल थे खाली
छिन लिए वो भी कहीं तुमने ओ बेईमान बहारों
आया रे खिलोनेवाला...

देखो मैंने गुड्डे की शादी है रचाई
मेरी प्यारी गुड़िया की बारात है आई
गोरी चली बाबुल के घर से, डोली ले आओ कहारों
आया रे खिलोनेवाला...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...