अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों - Ab Tumhare Hawale Watan Saathiyon (Md.Rafi, Haqeeqat)

Movie/Album: हकीकत (1964)
Music By: मदन मोहन
Lyrics By: कैफ़ी आज़मी
Performed By: मो.रफ़ी

कर चले हम फ़िदा, जान-ओ-तन साथियों
अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों

साँस थमती गई, नब्ज़ जमती गई
फिर भी बढ़ते कदम को ना रुकने दिया
कट गये सर हमारे तो कुछ ग़म नहीं
सर हिमालय का हमने न झुकने दिया
मरते-मरते रहा बाँकपन साथियों
अब तुम्हारे हवाले वतन...

ज़िन्दा रहने के मौसम बहुत हैं मगर
जान देने की रुत रोज़ आती नहीं
हुस्न और इश्क दोनों को रुसवा करे
वो जवानी जो खूँ में नहाती नहीं
आज धरती बनी है दुल्हन साथियों
अब तुम्हारे हवाले वतन...

राह कुर्बानियों की ना वीरान हो
तुम सजाते ही रहना नये काफ़िले
फ़तह का जश्न इस जश्न के बाद है
ज़िन्दगी मौत से मिल रही है गले
बाँध लो अपने सर से कफ़न साथियों
अब तुम्हारे हवाले वतन...

खेंच दो अपने खूँ से जमीं पर लकीर
इस तरफ आने पाये ना रावण कोई
तोड़ दो हाथ अगर हाथ उठने लगे
छूने पाये ना सीता का दामन कोई
राम भी तुम तुम्हीं लक्ष्मण साथियों
अब तुम्हारे हवाले वतन...

16 comments :

  1. This song truely touches every Indian's Heart, Hats off to Al-Haj Mohammed Rafi saheb for singing this song. Allah aapko Jannat-ul-Firdose me Ala se Ala Mukham ata farmaye

    ReplyDelete
  2. This song is rally Heart-Touching song.......

    ReplyDelete
  3. Jai hind
    Bharat mata ki jai
    Vande Matram

    ReplyDelete
  4. Bharat ma ke charan kamal me tan man dhan kar de nyochawar

    ReplyDelete
  5. this is india‌'s longest song.

    ReplyDelete
  6. Jai Hind 🇮🇳 i love you Bharat 🇮🇳

    ReplyDelete
  7. कैफ़ी आज़मी के अद्भुत शब्द और मोहम्मद रफी की सुरीली आवाज साथ में मदन मोहन का रमणीय संगीत

    ReplyDelete
  8. जय हिंद 🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳

    ReplyDelete

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...